सभी कृष्ण प्रेमियों को राधे राधे !!कल पूज्य महाराज श्री ने आप सब ये सवाल पूछा था कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में कौन-कौन अपना योगदान देना चाहता हैं?
उसमे बहुत लोगों ने अपना योगदान देने की इच्छा जाहिर की है। लेकिन इससे पहले मैं आपको कुछ बता देना चाहता हूँ की
धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः ।
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यः मानो धर्मो हतोवाधीत् ॥
(धर्म उसका नाश करता है जो उसका (धर्म का ) नाश करता है | धर्म उसका रक्षण करता है जो उसके रक्षणार्थ प्रयास करता है | अतः धर्मका नाश नहीं करना चाहिए | ध्यान रहे धर्मका नाश करनेवालेका नाश, अवश्यंभावी है। ) जो लोग कहते हैं की हम धर्म को मिटा देंगे, धर्म का नाश कर देंगे तो उन्हें यह याद रखना चाहिए की जब रावण और कंस धर्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाये तो हम तो साधारण इंसान हैं। धर्म को सिर्फ नुकसान पहुँचाया जा सकता है उसे मिटाया नहीं जा सकता। हमें यह याद रखना चाहिए की हमारा हर कार्य धर्म को आगे बढाने के लिए होना चाहिए ना की उसे हानि पहुँचाने के लिए।
धर्म को आगे बढाने के लिए युवाओं का धर्म से जुड़ना अतिआवश्यक है क्योंकि भारत में युवा शक्ति पूरी दुनिया से अधिक है और युवा ही आने वाले कल का भविष्य हैं। लेकिन बड़े दुःख की बात है युवा शक्ति धर्म की राह से भटकती जा रही है। पूज्य महाराज श्री का प्रत्येक कार्य युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए होता है क्योंकि महाराज श्री का मनना है की अगर युवावर्ग धर्म की राह से भटक गया तो आने वाले समय में धर्म का पतन हो जायेगा और यदि आज युवावर्ग धर्म से जुड़ गया तो आने वाले समय में हमारा धर्म एक मजबूत शक्ति के रूप में उभर कर आएगा। आज का अधिकांश युवावर्ग अपना अधिक से अधिक समय वॉटसअप और फेसबुक व्यर्थ ही निकाल देता है। मैं उनको यह बता देना चाहता हूँ की इन सब के माध्यम से भी हम अपने सनातन धर्म को आगे बढाने में अपना योगदान दे सकते हैं।
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए विश्व शांति मिशन की सोशल मिडिया टीम के द्वारा आपको अधिक से अधिक आपको धर्म से जुडी जानकारी दी जाने की कौशिक की जाती है। जैसे प्रतिदिन "प्रियाकान्त जू भगवान् के दर्शन", कथाओं के माध्यम से प्रभु की महिमा की जानकारी, प्रतिदिन प्रियाकान्त जू भगवान् की लाइव आरती के दर्शन, लाइव कथा आदि फेसबुक के माध्यम से आप तक पहुंचाए जाते हैं। इन सब जानकारियों को देखकर छोड़ने की बजाय शेयर और लाइक करके आगे पहुँचाने में अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि आपका एक लाइक और शेयर धर्म से जुडी इन जानकारियों को हजारों लोगो तक पहुँचाने में मदद कर सकता है ताकि हमारे वो भाई-बहन जो धर्म की राह से भटके हुए हैं फेसबुक के माध्यम से अपने सनातन धर्म के विषय में जान सकें और अगर आपके इस प्रयास से एक भी नौजवान बच्चा सुधर गया तो आपका जीवन सफल हो जायेगा।
और आप सभी के लिए "श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी" के नाम से एक ऐप्स भी बनाया गया है जिसमे आपको वॉलपेपर, कथा, भजन, फोन पर लगाने के लिए रिंगटोन आदि सब कुछ मिलेगा।
आने वाले समय में हमारी टीम द्वारा धर्म से जुडी लाइव प्रश्नोत्तरी, वाट्सअप ग्रुप, हफ्ते में एक बार प्रातःकालीन बेला में मंगला आरती के लाइव दर्शन, हफ्ते में रविवार के दिन "आइये अपने धर्म को जाने" की मुहीम भी चलाई जायेगी जिसमे धर्म से जुडी जानकारियों से आपको अवगत कराया जायेगा एवं इसी मुहीम में आप कॉमेंट में हमें अपनी राय भी दे सकते हैं, एवं और भी अनेक ऐसे कार्य शुरू किये जायेंगे जिसे आपको अधिक से अधिक सनातन धर्म से जुडी जानकारियां मिल सकें। धर्म से जुडी जानकारी आप तक पहुँचाने का जो जिम्मा हमारी विश्व शांति मिशन की सोशल मिडिया टीम ने उठाया है इसके लिए आप उनके द्वारा दी गई हर जानकारी को अधिक से अधिक लाइक और शेयर करके उनका हौसला बढाने में अपना योगदान दें।
जो जिस योग्य है उसे उसी योग्यता के अनुसार धर्म को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए जिसके पास समय है वो समय देकर धर्म को बढ़ाये, जिसके पास धन है वो धन देकर धर्म को आगे बढ़ाये और जिसके पास कुछ नहीं है वो तन से सेवा करके धर्म को आगे बढ़ाये। आइये आज हम सब ये संकलप लें की पूज्य महाराज श्री के निर्देशानुशार धर्म को आगे बढाने के जो भी कार्य किये जायेंगे उन सब में हम अपना भरपूर योगदान प्रदान करेंगे। धर्म को आगे बढ़ाने के लिए और क्या कार्य किये जा सकते हैं इसके लिए आप हमे अपनी राय कॉमेंट में लिखकर दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment