Sunday, 12 June 2016

78वें जन्मदिवस के शुभावसर पर - श्री कृष्ण की कथा


अनन्त श्री विभूषित महंत पूज्य श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज के 78वें जन्मदिवस के शुभावसर पर प्रभु श्री राम की पावन जन्म स्थली अयोध्या में महाराज श्री के मुखारबिंद से समस्त अयोध्या वासियों को सर्वेश्वर भगवान् श्री कृष्ण की कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आज सभी श्रद्धालु भक्तों को द्वितीय दिवस की कथा श्रवण कराई गई।

कथा प्रसंग को प्रारम्भ करते हुए पूज्य महाराज श्री ने कहा की ये वो दुर्लभ क्षण हैं जो जीवन में बार बार नहीं आते जब भगवान् की जीव पर विशेष कृपा होती है तब हमे संतों का सानिध्य, श्री धाम का वास और भगवान् की कथा का रसापान एक साथ सब प्राप्त होता है। ये कितने सौभाग्य की बात है की संतों के सानिध्य में धाम में बैठकर हमे प्रभु की कथा श्रवण करने को मिल रही है और एक बात जो हमे हमेशा याद रखनी चाहिए हमारे द्वारा किये हुए पाप तीर्थ धाम में आकर नष्ट हो जाते हैं लेकिन धाम में किये हुए पाप कभी नष्ट नही होते इसलिए तीर्थ धाम में आकर हमें सिर्फ प्रभु की भक्ति करनी चाहिए।

महाराज श्री ने कहा की भगवान् भले ही हमें वो सब नही देते जो हम उन से मांगते हैं लेकिन भगवान् ने हमें वो सब कुछ दिया है जिसकी हमे जरुरत है।जैसे की सूर्य, वायु, जल, भोजन आदि वो सब कुछ दिया है जो हमारे लिये आवश्यक हैं। जिस प्रकार हमें अपने परिवार की, बच्चों की चिंता हमेशा बनी रहती है ठीक उसी प्रकार हम सब भी भगवान् के बच्चे हैं और उसे भी हमारा हमेशा ख्याल रहता है लेकिन जरुरत है तो सिर्फ सच्चे विश्वाश की।

No comments:

Post a Comment