अयोध्या। गंगा दशहरा के शुभावसर पर आज सुबह पूज्य महाराज श्री ने सरयू नदी में स्नान कर लाभ प्राप्त किया इसके उपरांत पूज्य माता जी के साथ अयोध्या जी से 17 किलोमीटर दूर स्थित नंदीग्राम में उस पवित्र स्थान के दर्शन किये जहाँ श्री भरत जी ने प्रभु श्री राम के वन लौटने तक तपस्या की थी।
जब श्री भरत जी प्रभु श्री राम से वनवास के समय मिलने जाते हैं और वहां से लौटने पर अयोध्या न आकर जहाँ रहकर प्रभु श्री राम के लौटने का इंतजार करते है और तपस्या करते हैं आज उस पवित्र स्थान के पूज्य महाराज श्री ने दर्शन किये व आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अंत में भरत-हनुमान मिलन मंदिर व प्रभु श्री विष्णु के दायें चरण के दर्शन किये। प्रभु के बाएं चरण के दर्शन गया जी में करने को मिलते हैं। साथ में श्री विजय शर्मा जी, एच.पी. अग्रवाल जी, जे.पी. सिंघल जी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment